- गंगानगर स्थित खाली प्लाट मे मिला युवक का शव,
- परिवार वालों में कोहराम मच गया, हत्या का आरोप,
- कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस पर दिया धरना।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला 29 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, परिवार वालों के अनुसार युवक मंगलवार को घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। युवक का शव एक दूसरे समुदाय के कबाड़ी की दुकान के पीछे खाली प्लॉट में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि मृतक युवक का दूसरे समुदाय के कबाड़ी से विवाद चल रहा था इसी के चलते मृतक के परिवार वालों ने कबाड़ी पर हत्या का शक जताया है।
बुधवार को मृतक के परिवार वाले एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और हंगामा करते हुए एसएसपी ऑफिस परिसर में धरना दे दिया। एसएसपी ऑफिस पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मृतक के परिवार वालों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिवार के लोग वापस लौटे।
बक्सर की रहने वाली चन्द्रकला पत्नी सुरेश ने बताया कि उसका पुत्र राजू उम्र 29 वर्ष मजदूरी करता था। चंद्रकला ने बताया कि उसका बेटा मंगलवार की सुबह घर से काम पर जाने की बात कह कर निकला था। चंद्रकला ने बताया कि जब मंगलवार रात तक राजू घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई और वह उसे तलाशने के लिए निकल गए लेकिन पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह राजू का शव बक्सर के ही रहने वाले कबाड़ी सद्दाम की दुकान के पीछे एक खाली प्लॉट में पड़ा हुआ था।
मामले की जानकारी मिलने पर मृतक राजू के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मृतक राजू के परिवार वालों ने कबाड़ी सद्दाम पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि कबाड़ी सद्दाम ने पीट-पीट कर राजू की हत्या की है, जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई, वहीं मृतक राजू के परिवार वाले बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और जमकर हंगामा करते हुए एसपी ऑफिस परिसर में धरना दे दिया। पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद मृतक के परिवार वाले शांत हुए। वहीं एसएसपी ऑफिस की छुट्टी होने के चलते कोई अधिकारी नहीं मिल पाया। लेकिन, ऑफिस पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मृतक के परिवार वालों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।