मेरठ बार एसोसिएशन का चुनाव: 21 पदों पर 57 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024-25 की प्रबंधक समिति के दिनांक आठ फरवरी को होने वाले चुनाव में तीन पैनलों ने अपने अपने गठबंधन के साथ नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी जगदीश गिरी, अयाज अहमद, आर्येन्द्र सिंह राणा, अशोक पण्डित, विशाल भारती शर्मा एंव विरेन्द्र सिंह सिरोही एडवोकेट के समक्ष दाखिल किये।

जिसमें अध्यक्ष पद पर गजेन्द्रपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह बना, रोहिताश्व कुमार अगवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु कमल मेहन्दी रत्ता, कमरूद्दीन सैफी, सर्वेश कुमार, उपाध्यक्ष के दो पद हेतु अजय कुमार पाठक, अरूण त्यागी, जसवीर सिंह सैनी, मिनाक्षी चौधरी, नवाब सिंह, संजीव कुमार व श्रवण कुमार दीक्षित, महामंत्री पद पर अमित दीक्षित, देवकरण शर्मा व परवीन कुमार भारती ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार शर्मा, चिराग सिंह व दिनेश कुमार, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर अनुभव कौशिक, जर्रार अली, राहुल यादव, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर औज महमूद जैदी, निधि, ओमवीर सिंह, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर नीरज कुमार कटारिया, सविता रानी व तुषार गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकारिणी के छ: पद पर जगदीश सिंह वर्मा, जसवीर सिंह राठी, मनोज गुप्ता, मौहम्मद शाहिबे आलम अंसारी, पूजा रस्तौगी, संजय कुमार, श्याम सुन्दर, श्याम सुन्दर शर्मा, विनोद कुमार गौतम, जुल्फिकार, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के छ: पद हेतु अक्षय पंवार, अक्षय प्रताप, अंकुर पाल, आशीष कुमार जैनर, हिमांशु त्यागी, जयंक चौधरी, मोहित जैन, मोहित कुमार, मोनू, नवाबद्दीन निशान्त धामा, पंकज कुमार, प्रीति रानी, सार्थक भारद्वाज शिवम अग्रवाल, शिवराज सिंह तोमर, सुधीर कुमार शर्म, उमेश पुनिया, विकास कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्र सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक दाखिल किये गये। जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच की गयी, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये। चुनाव अधिकारियों द्वारा बताया कि नामांकन पत्र वापस आज दोपहर 3.00 बजे तक लिये जायेगें।

नामांकन के बाद चुनाव अधिकारियों ने सभी प्रत्याशी उम्मीदवारों को निर्देशित किया कि वह मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा जारी चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए कचहरी प्रागंण में लगे समस्त बैनर, पोस्टर जिस पर प्रत्याशी का नाम व फोटो अंकित है उसे आज शाम 4.00 बजे तक आवश्यक रूप से हटवाना सुनिश्चित कर ले, अन्यथा चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव आचार संहिता का पालन न करने पर उस प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...