150 युवाओं को मिला रोजगार नियुक्ति पत्र, सांतवे रोजगार मेले का हुआ आयोजन
-
150 युवाओं को मिला रोजगार नियुक्ति पत्र।
-
सीसीएसयू में हुआ सांतवे रोजगार मेले का आयोजन।
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। भारत सरकार की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। केंद्रीय वस्तु और सेवाकर मेरठ की ओर से यह मेला चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में हुआ। आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित राजीव जैन मुख्य आयुक्त सीजीएसटी मेरठ जोन, अखिल खत्री, प्रधान आयुक्त, आयुक्तालय मेरठ व अतिथियों ने युवाओं को सरकारी नौकरी में नियुक्ति होने पर नियुक्ति पत्र बांटे।
150 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
बता दें भारत सरकार की ओर से देश के विभिन्न शहरों में यह आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर सभी निवनियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं दी। ऑनलाइन माध्यम से संबोधित भी किया। आयोजन में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पाने वाले युवाओं को केंद्रीय राज्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे। 150 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण हुआ। ये युवा बीएसएफ, सीआरपीएफ, असम रायफल्स, एलआईसी, एफसीआई, पोस्टल 153 के युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।