शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक युवक को बेरहमी से पीटकर उस पर पिस्टल तानने के बाद वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने अपना एक गैंग बनाया हुआ है। जनता में खौफ पैदा करने के लिए आरोपियों ने युवक का पिटाई के दौरान वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर निवासी फल विक्रेता विनय की दुकान बंद कर घर जाने के दौरान सिकंदर लोदी सनी गुरु अखिलेश ने पड़कर पिटाई कर दी थी। आरोपियों ने विनय को बेरहमी से पीटा था और उस पर पिस्टल भी तान दी थी। इलाके में अपना खौफ पैदा करने के लिए आरोपियों ने विनय की पिटाई का वीडियो बनाया और उसको वायरल कर दिया था। विनय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी सोमवार को पुलिस ने दो आरोपी सनी और अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है।