Meerut News In Hindi: मारपीट कर वर्चस्व कायम करने का वीडियो वायरल करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक युवक को बेरहमी से पीटकर उस पर पिस्टल तानने के बाद वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने अपना एक गैंग बनाया हुआ है। जनता में खौफ पैदा करने के लिए आरोपियों ने युवक का पिटाई के दौरान वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

 

परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर निवासी फल विक्रेता विनय की दुकान बंद कर घर जाने के दौरान सिकंदर लोदी सनी गुरु अखिलेश ने पड़कर पिटाई कर दी थी। आरोपियों ने विनय को बेरहमी से पीटा था और उस पर पिस्टल भी तान दी थी। इलाके में अपना खौफ पैदा करने के लिए आरोपियों ने विनय की पिटाई का वीडियो बनाया और उसको वायरल कर दिया था। विनय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी सोमवार को पुलिस ने दो आरोपी सनी और अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपना एक गैंग बनाया हुआ है और उसी का वर्चस्व कायम करने के लिए वीडियो को वायरल कर दिया था।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धारा को भी बढ़ा दिया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इस बार ग्रहों के दुर्लभ संयोग में मनेगी होली

राहुल अग्रवाल ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद मेरठ। इस वर्ष मस्ती व रंगों का...

समीप्ता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर में समीप्ता ग्रुप की...

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

दोनों देश एक दूसरे के सुख दुख में...