शहर को करें जाम मुक्त, नालों की भी कराएं सफाई: धर्मपाल सिंह

Share post:

Date:

– ज्वैलरी पार्क के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि तलाशने के दिए निर्देश
– समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था सुधारने के भी दिए निर्देश


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और मेरठ प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने शहर को जाम मुक्त बनाने के साथ ही विकास कार्य कराने निर्देश दिए। जिलाधिकारी, एसएसपी, मेठा उपाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि वेदव्यासपुरी में ज्वैलरी पार्क और शहर में एक अन्य स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि की तलाश की जाए। उन्होंने हर थाना क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने, अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि कानून का राज दिखाना चाहिए। उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे को निर्देश दिए कि शहर का विकास सुनियोजित तरीके से किया जाना चाहिए।

उन्होंने रिंग रोड और शहर की अन्य सड़कों के विकास पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरठ के व्यापारियों की काफी समय से ज्वैलरी हब की मांग चली आ रही है इसके लिए वेदव्यासपुरी में स्थान की तलाश की जानी चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि मेरठ में एक अलग औद्योगिक नगरी विकसित करने के लिए जगह तलाशी जाए। बच्चा पार्क चौराहा से जली कोठी शहीद स्मारक तक बनने वाली एलिवेटेड रोड को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी हासिल की।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए कहा कि शहर में कहीं पर भी जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए इसीलिए संयुक्त रूप से सभी विभागों का सामंजस्य बनाते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को बंबा पुल के पास पुलिया व सड़क निर्माण तथा भूमिया पुल के पास बन रहे नाले के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए की शहर की सड़कों से लेकर नालों की विशेष सफाई की जाए इसके लिए भले ही नगर निगम को अभियान चलाना पड़े। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए, ऐसा न हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के किसान, महिला, युवा और गरीब का विशेष ध्यान रहता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही नीतियां बनाई गई है जिसका लाभ समाज को हो रहा है। उन्होंने निराश्रित गोवंश, पशु टीकाकरण सहभागिता योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए ताकि लोग गोवंश को सड़कों पर ना छोड़े।

उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा भेड़ पालन, बकरी पालन, सूअर पालन, मत्स्य पालन जैसी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा पदाधिकारियों से की चुनावी तैयारी पर चर्चा

सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने भाजपा के महानगर और जिला पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा, पं. सुनील भराला, विवेक रस्तोगी, सुनील चड्ढा, पंकज राजपूत, नरेंद्र उपाध्याय, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...