मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल शिव शक्ति नगर स्थित में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 60 छात्रों ने बढ़- चढ़कर पूरे उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।
नर्सरी कक्षा के छात्र विभिन्न प्रकार के फलों एवं सब्जियों जैसे आम, कीवी, केला, सेब, तरबूज, अनानास, अंगूर,बैंगन, शिमला मिर्च, टमाटर,गाजर, लहसुन कक्षा एल के जी के छात्र विभिन्न प्रकार के पशुओं एवं पक्षियों जैसे-चीता, शेर, बिल्ली, हाथी, जिराफ, तोता, बंदर, मोर, खरगोश, बत्तख, कछुआ, तितली, मधुमक्खी कक्षा यूकेजी के छात्र यातायात के साधन एवं विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे – कार, बस, साइकिल,बाइक, नाव, चपाती, घी, दूध, अंडा इत्यादि की वेशभूषा में नजर आए।
इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमश: दीक्षा,अक्षित वर्मा, सानवी एवं शौर्य शर्मा ने प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमश: आरना पाठक, अव्या धवन, आयुष धवन, अभिषेक मौर्य एवं वेदांश यादव ने प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमश: प्रियांशी गर्ग, सक्षम जैन, निनांद भारद्वाज, मायरा लोधी एवं निश्छल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका हर्ष प्रभा द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राहुल केसरवानी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती वीनू अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। यह गतिविधि विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई।