शारदा रिपोर्टर, मेरठ। जैन समाज के लोगों ने शनिवार को डीएम आॅफिस पहुंचकर प्रदेश सरकार से नाराजगी जताई है। जैन समाज के लोगों का कहना है कि बागपत में इतना बड़ा हादसा हुआ लेकिन सरकार ने इसका संज्ञान नहीं लिया जबकि सरकार ने कुंभ हादसे के शिकार लोगों को सहायता का ऐलान कर दिया है इसी के चलते जैन समाज के लोगों में नाराजगी है उन्होंने डीएम को
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है।
शनिवार को जैन समाज के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन समाज के लोगों के साथ डीएम आॅफिस पहुंचे उन्होंने बताया कि बागपत के बड़ोद में 28 जनवरी को तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण के उपलक्ष पर आयोजित धार्मिक महोत्सव में साथ श्रद्धालुओं की मौत और 50 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए थे। मामले में प्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान नहीं किया है, जिसको लेकर जैन समाज में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि जैन समाज मंच मेरठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करता है कि मृतकों के परिवार वालों को एक-एक करोड रुपए की नगद धनराशि और सभी घायलों को पांच-पांच लाख रुपए का नगद मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जैन समाज भाजपा सरकार को सपोर्ट करता है उसके बाद भी सरकार का जैन समाज की ओर ध्यान नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष सहित प्रधानमंत्री से मामले में मृतकों की सहायता को आदेश करने की गुहार लगाई है।