मेरठ– मेरठ में बीती रात दिवाली के समय गाड़ियों के शोरूम में भयानक आग लग गई। आग से शोरूम में खड़ी चार गाड़ियां जलकर राख हो गयी। जिससे लाखों का नुकसान हो गया।
परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पीछे आग लग गई, आग से शोरूम में खड़ी 4 गाड़ियां जिसमें एक इनोवा, 1 मैजिक के अलावा 2 पुरानी गाड़ीयां जलकर राख हो गयी। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। घटना के बाद दमकल विभाग की टीम को मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया लेकिन तब तक माल जलकर राख हो चुका था।
बता दें कि मेरठ में बीती रात कई जगह आग लगने की सूचना सामने आयी थी। जिसको लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रात भर घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हुयी थी। सभी जगह पर आग लगने के अलग अलग कारण सामने आये हैं।
सीएफओ (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) का कहना है कि शहर से देहात तक कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने हुई। कहीं पटाखें कहीं दिए से आग लगी। हर सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया गया। आग से किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।