मेरठ- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित गली नबर 23 लक्खीपुरा से कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक का हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर युवक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से सरधना का रहने वाला उमर दराज करीब एक महीने से अपनी सास रशीदा के मकान में अपने के साथ रह रहा है बुधवार रात करीब 10:00 बजे एक टाटा पंच कार में पांच लोग उसके घर पहुंचे और उसे घर से बुलाकर हथियारों के बल पर कर में डाल लिया। आरोपी व्यक्ति को लेकर समर गार्डन की तरफ फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उमर दराज की -पत्नी सायमा ने बताया कि आरोपियों के साथ गली नबर 27 का रहने वाला मोहसिन नाम का युवक था सायमा ने बताया कि करीब 9 साल पहले मोहसिन ने उम्र दराज के जीजा और बहन सहित भांजी और भांजो की समर गार्डन में हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने मोहसिन और आरोपी मीन को जेल भेज दिया था। मोहसिन हाल में ही जेल से छुटकर आया है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे कंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आरोपियों में गुफरान और इकरामुद्दीन नाम के दो बदमाश शामिल थे उन्होंने ही उम्रदराज का अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया है।