शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंडियन सिटिजन नेपाल के सौजन्य से नेपाल में एक अंतर्राष्ट्रीय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का संयोजन मनमोहन मित्तल द्वारा किया गया एवं इस कवि सम्मेलन का संचालन शील कुंज मेरठ की युवा कवियत्री डॉक्टर शुभम त्यागी जो रघुनाथ गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं, उनके द्वारा किया गया।
डॉक्टर शुभम का काव्य पाठ भी नेपाल में काफी पसंद किया गया यह डॉक्टर शुभम का पिछले दो महीने में तीसरा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन था ।
उनकी इस उपलब्धि के लिए उनको रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने भी शुभकामनाएं दी साथ ही शहर के गणमान्य लोगों ने भी इस उपलब्धि की उन्हें शुभकामनाएं दी।