शारदा रिपोर्टरमेरठ। पल्लवपुरम क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां नहाकर आराम कर रहा दिल्ली का रहने वाला एक कावड़िया शिविर में लगे पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान शिविर में कोहराम मच गया, शिविर में मौजूद कांवड़ियों ने गंभीर रूप से घायल कावड़िए को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हादसे की जानकारी कावड़िए के परिवार को दी और मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया है।
मोदीपुरम फेस वन में नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कांवड़िया प्रदीप कुमार ठहरा हुआ था। जानकारी के अनुसार, प्रदीप उत्तम नगर दिल्ली का रहने वाला था। कांवड़िया स्नान करने के बाद शिविर में आराम करने पहुंचा तभी अचानक शिविर में लगे पंखे पर उसका हाथ लग गया, पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद शिविर में कोहराम मच गया। अन्य कावड़ियों ने प्रदीप को एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जानकारी मृतक प्रदीप के परिवार वालों को दी और उसके शव को मोर्चरी भेज दिया है वही जानकारी मिलने के बाद मृतक कावड़िया प्रदीप के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है और वह मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं।
मोदीपुरम फेस वन में नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। नरेश ने बताया कि कांवड़ियां प्रदीप कुमार सुबह 4 बजे नहाने के बाद शिविर में आराम करने के लिए आया था। आराम के दौरान वह बल्ली पर बंधी पंखे की ग्रिल को खींचकर अपने तरफ कर रहा था। अचानक पंखे में करंट उतर आया। करंट लगने से प्रदीप की चीख निकल गई।