शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा रिजर्व में ईवीएम/वीवीपैट मशीन रखे जाने हेतु तहसील सरधना व तहसील मवाना में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय इंटर कालेज लावड मेरठ में पर्ची वितरण कार्य का भी अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियो को पर्ची वितरण का कार्य सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, एसडीएम मवाना अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण रहे।