मेरठ– दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से गांव के ही एक युवक ने घर जाने के दौरान पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। किशोरी ने विरोध किया तो युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिए। किशोरी का शोर सुनकर मौके पर पिता पहुंचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित अपनी पुत्री को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
गांव निवासी मजदूर ने बताया कि मंगलवार देर शाम उसकी नाबालिग पुत्री पड़ोसी के घर गई थी। आरोप है कि वहां से लौटने के दौरान रास्ते में ही गांव के युवक संजय ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए, जिस पर किशोरी ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर किशोरी का पिता मौके पर पहुंचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पीड़ित अपनी पुत्री को लेकर दौराला थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी देते हुए संजय व उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।