– यूपीएचबीआईकॉन-2024 के तहत होगा गोष्ठी का आयोजन
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। आईएमए मेरठ शाखा द्वारा प्रदेश की प्रथम यूपीएचबीआईकॉन-2024 (आईएमए यूपी हॉस्पिटल बोर्ड आफ इंडिया कान्फ्रेंस-2024) का आयोजन कल रविवार को किया जाएगा।
आईएमए मेरठ शाखा के अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने बताया कि इस कान्फ्रेंस मे प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक एवं कानूनी विशेज्ञय अपना व्याख्यान देंगे। जिसमें हॉस्पिटल से सम्बंधित समस्याओं, मान्यता, विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस तथा चिकित्सीय कानूनों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। यह कार्यक्रम रविवार शाम चार बजे से होगा।
इस आयोजन में आईएमए उप्र के प्रांतीय / राष्ट्रीय पदाधिकारिओ समेत लगभग 250 चिकित्सक सम्मलित होंगे। इसमे मुख्य रूप से आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल, आईएमए उप्र के अध्यक्ष डा. एमएम पालीवाल, सचिव डा. वीबी जिंदल, डा. शलभ गुप्ता, चेयरमैन आईएमए एचबीआई यूपी, डा शिशिर जैन, सचिव आईएमए एचबीआई, डा आनन्द प्रकाश कोडिनेटर आईएमए यूपी आदि उपस्थित रहेंगे।