– नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर सुबह हुआ भीषण हादसा, मिनी मेट्रो के उड़े परखच्चे।
बिजनौर। सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर मिनी मेट्रो व डंपर की टक्कर में मेट्रो चालक तथा उसमें बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सोमवार की सुबह करीब सात बजे ग्राम महमदपुरा थाना नजीबाबाद क्षेत्र निवासी बाबर (35) अपनी मेट्रो लेकर ग्राम जोगीरामपुरी से होता हुआ नजीबाबाद जा रहा था। बताया जाता है कि उसकी मेट्रो में अंजार उम्र करीब 30 वर्ष भी बैठा था। नजीबाबाद- रायपुर मार्ग पर छोटा कनकपुर से निर्मला नामक एक महिला भी मेट्रो में बैठ गई। मेट्रो चालक अपनी मेट्रो लेकर जैसे ही ग्राम किशनपुर के करीब पहुंचा तो नजीबाबाद की तरफ से आ रहे एक डंपर ने मेट्रो को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी मेट्रो के परखचे उड़ गए। इस घटना में मिनी मेट्रो में बैठे अंजार को गंभीर चोट आई। मिनी मेट्रो चालक बाबर तथा मिनी मेट्रो में बैठी महिला निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर नगीना देहात पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अंजार सहित तीनों को अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने महिला निर्मला और मेट्रो चालक बाबर को मृतक घोषित कर दिया। जबकि अंजार की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।