Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutहेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर बरसाए फूल

हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर बरसाए फूल

  • 200 सीसीटीवी कैमरों के साथ ही चप्पे- चप्पे पर फोर्स की गई तैनात।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए बाबा औघड़नाथ मंदिर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। एटीएस के कमांडो निगरानी करेंगे। वहीं हेलीकॉप्टर से निगरानी के साथ डीएम और एसएसपी ने शिवभक्तों पर फूल बरसाए।

कांवड़ मार्ग और प्रमुख मंदिरों की निगरानी के लिए मेरठ जोन को बुधवार को हेलीकॉप्टर मिल गया था। गुरूवार सुबह डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डा. विपिन ताड़ा पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर में सवार हुए। इन दोनों अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग पर दौराला से लेकर औघड़नाथ मंदिर तक कांवड़यात्रा का हवाई निरीक्षण करने के साथ पुष्पवर्षा की।

 

 

एडीजी जोन डीके ठाकुर ने बताया कि आज मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत में हेलीकॉप्टर से निगरानी के साथ शिवभक्तों पर फूल बरसाए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर में सभी जिलों के डीएम और एसएसपी निगरानी करेंगे। शुक्रवार को आईजी नचिकेता झा और कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. निरीक्षण करेंगे।

शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए बाबा औघड़नाथ मंदिर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। एटीएस के कमांडो निगरानी करेंगे। मंदिर में बनाया गया कंट्रोल रूम बुधवार को शुरू हो गया है। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। दूरबीन, वॉच टावर, ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। बुधवार रात से औघड़नाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई। जलाभिषेक के चलते शुक्रवार सुबह चार बजे से अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एटीएस कमांडो की एक यूनिट, तीन कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ की तैनात की गई हैं। दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।

सेना की क्यूआरटी टीम भी निगरानी करेगी। सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। सदर थाने में रिजर्व पुलिस फोर्स भी रखा गया। दो फायर टैंकर मंदिर के भीतर और बाहर रहेंगे। जलाभिषेक करने वालों और बाहर आने वालों के लिए अलग-अलग ड्यूटी आॅफिसर तैनात किए गए हैं। मंदिर से 500 मीटर पहले कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा। यहां पर मंदिर के तरफ हर दिशा से आने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग रहेगी।

रास्ते में 24 जगहों पर पिकेट लगाई गई है। जिले में महादेव शिव मंदिर दबथुवा, महादेव मंदिर लोइया दौराला, महादेव मंदिर गगोल परतापुर, महादेव मंदिर भोला झाल और नंगली गांव स्थित शिव मंदिर में भी पुलिस ड्यूटी लगाई गई है।

12 फीट से ऊंची कांवड़ एनएच- 58 से गुजरेंगी

बागपत बाईपास पर मंगलवार को 35 फीट ऊंची कांवड़ के हाईटेंशन लाइन से टकराने पर सात कांवड़िए झुलस गए थे। सभी कांवड़ियों को छुट्टी मिल चुकी है। इस हादसे के बाद बुधवार को पुलिस ने सख्ती की। जो कांवड़ 12 फीट से थोड़ा ऊंची हैं, उनको शहर के भीतर नहीं आने दिया गया। इसको लेकर पल्लवपुरम में हंगामा भी हुआ, लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया कि ऊंची कांवड़ एनएच-58 से ही जाएंगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जो कांवड़ ज्यादा ऊंची हैं, उनके स्पीकर उतरवाए जा रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments