– अभ्यारण्य क्षेत्र में लगी आग से वन विभाग के अफसरों की बढ़ी धड़कनें
शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। क्षेत्र के झड़का गांव के समीप राजकीय पशुधन कृषि प्रक्षेत्र एवं वन अभ्यारण जंगल के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसकी सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।
दोपहर को झड़ाका गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र और वन जंगल के समीप सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। हवा चलने से आग सड़क किनारे खड़े घास और फूस को जलाते हुए आगे बढ़ने लगी। जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस बीच एक बीघा से अधिक जंगल आग से पूरी तरह जल गया। उधर आग लगने की सूचना से आसपास के गांव के लोग पूरी तरह भयभीत हो गए। गनीमत रही कि दमकल विभाग की गाड़ी ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। क्योंकि आसपास किसानों के खेतों में इन दिनों गन्ने की फसल खड़ी हुई है।
वहीं दूसरी ओर खेतों के साथ ही यहां का क्षेत्र वन्य जीवों के लिए भी संरक्षित है। ऐसे में आग की सूचना पर वन विभाग के भी स्थानीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।