मेरठ। श्री आदिनाथ धर्मार्थ औषधालय, फूलबाग कॉलोनी के तत्वावधान में निशुल्क फिजियोथैरेपी कैम्प दर्द विशेषज्ञ व वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ विशाल जैन के सानिध्य में लगाया गया। जिसमें शरीर की पूरी जांच, लिवर, किडनी ,हड्डी, बी पी आदि सभी प्रकार की जांच की गई।
डॉ विशाल के साथ डॉ अमन, डॉक्टर अरविंद द्वारा निशुल्क इलाज व परामर्श दिया गया। अपूर्वा मेडिकल स्टोर के डायरेक्टर व मनोज जी का विशेष सहयोग रहा। संस्था के संस्थापक नवीन जैन ने बताया कि इस कैम्प में 50 महिला और पुरुषों की जांच की गई और उनको दवाइयां का वितरण किया गया। यह कैम्प हर माह के तीसरे रविवार को लगाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक नवीन जैन, पंकज जैन, अतुल जैन ,मोहित जैन के साथ संजय जैन,मनोज जैन तथा कई गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।