– यात्रियों के लिए बढ़ाए गए अतिरिक्त फेरे।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अर्थात रोडवेज विभाग द्वारा होली के पावन अवसर पर एक तरफ जहां यात्रियों को सकुशल उनके गृह जनपद पहुंचने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं होली के अवसर पर भी सेवाओं में निष्ठा से कार्य करने वाले चालक- परिचालक कर्मचारियों को भी खास प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सोहराबगेट बस स्टेशन प्रभारी आसिफ अली द्वारा दी गई।
स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि जो भी चालक परिचालक एवं वर्कशॉप से संबंधित कर्मचारी 8 मार्च 2025 से बस के संचालन में भूमिका निभाते हुए कार्य करेंगे। उनको शासन के दिशा निर्देश अनुसार प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी चालक परिचालक लगातार 10 दिन की ड्यूटी करते हुए 300 किलोमीटर प्रति दिन के हिसाब से बस के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उनको सैलरी से अलग 3500 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
साथ ही जो 11 दिन लगातार ड्यूटी करते हुए 3300 किलोमीटर बस के संचालन को जारी रखेंगे। उन्हें 4400 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप दिए जाएंगे। इसी तरह वर्कशॉप में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10 दिन के लिए 1500 रुपए एवं 11 दिन के लिए 1800 रुपए प्रोत्साहन राशि देने की योजना है।
सभी के अवकाश भी हो चुके हैं निरस्त
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा होली के अवसर को देखते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। जिससे कि यात्रियों को किसी प्रकार से दिक्कत ना हो। इसी कड़ी में यह प्रोत्साहन राशि भी दी गई है, ताकि सभी लोग खुशी के साथ कार्य कर सके। क्योंकि हर बार देखने को मिलता है कि इस तरह की प्रोत्साहन राशि से चालक
परिजालकों में भी काफी उत्साह रहता है। मेरठ की अगर बात करें तो 850 से अधिक बसों का संचालन किया जाता है। जिसमें चालक परिचालक एवं अन्य स्टाफ कार्य करते हुए दिखाई देता है।