- चौथे मैच में भारत को 184 रनों से मिली करारी शिकस्त।
एजेंसी, मेलबोर्न। भारतीय टीम के ऑस्ट्रलियाई जमीन पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का सपना सोमवार को टूट गया। कंगारू टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम को 184 रन से मात दी।मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 79.1 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ मेलबोर्न टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसने पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 369 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 234 रन पर ऑलआउट हुई और भारत को कुल 340 रन का लक्ष्य मिला। दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम लड़ने में असफल रही और 184 रन के विशाल अंतर से मुकाबला गंवा बैठी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के पास सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका होगा। इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के सभी पैंतरे भारतीय टीम आजमाना चाहेगी।
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का सपना सोमवार को टूट गया। कंगारू टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम को 184 रन से मात दी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रलिया द्वारा मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 79.1 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल का ही बल्ला चला, जिन्होंने 84 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ पंत ने 30 रन बनाए। पंत के आउट होने के बाद भारत के विकेट गिरते चले गए।