- महिला के पिता और पति ने नर्सिंग होम में ही आकर धुना,
- दोनों आरोपियों को पुलिस ने शांति भंग में किया चालान।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नगर के मोहल्ला सड़कवाला में मेरठ पोडी मार्ग के समीप स्थित एक होम्योपैथिक नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सक को अपनी ही महिला मरीज के साथ इश्क लड़ाना काफी महंगा पड़ गया। महिला के पिता और पति ने चिकित्सक को उसके ही नर्सिंग होम में आकर धुन दिया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। घटना समस्त नगर व क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि नगर के मोहल्ला कैलाशपुरी में रहने वाले डॉक्टर आदर्श कुमार उर्फ पप्पू ने मेरठ पोडी मार्ग के समीप मेजर राय हेल्थ केयर सेंटर के नाम से एक अपना होम्योपैथिक क्लीनिक खोल रखा है। चिकित्सक आदर्श कुमार गौड के यहां बागपत के टिकरी से एक महिला होम्योपैथिक दवाईयां लेने के लिए आती थी। चिकित्सक आदर्श कुमार इस महिला को एक दो मुलाकातों में ही अपना दिल दे बैठा। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा और चिकित्सक महिला मरीज से मिलने के लिए अक्सर मेरठ जाने लगा। इसी बीच चिकित्सक के ससुर को यह बात पता लग गई और उसने एक दिन चिकित्सक को एक होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद काफी विवाद हुआ और महिला मरीज के परिजन एक बड़ी पंचायत लेकर बहसूमा पहुंचे। जिसमें नगर के कुछ संभ्रांत लोगों ने किसी तरह मामले को निपटा दिया और चिकित्सक को भविष्य में ऐसी कोई भी हरकत दोहराने से मना किया। लेकिन चिकित्सक कुछ दिन तो शांत रहा और बाद में उसने अपनी महिला मरीज को एक महंगा फोन और सिम चोरी छुपे भेज दिया। जिस पर अक्सर दोनों की बातें होने लगी। एक दिन इस बात की सूचना एक दिन महिला के पति मोहित निवासी शामली को लग गई और उसने अपनी पत्नी के पिता बबलू को बुलाकर पूरे मामले से अवगत कराया।
जिसके बाद महिला मरीज का पति मोहित पुत्र राकेश निवासी खंजरहेड़ी शामली जो वर्तमान में मेरठ कंकरखेड़ा में रहता है तथा किनोनी शुगर मिल में कार्यरत है तथा महिला का पिता बबलू पुत्र इंद्राज निवासी धनौरा टीकरी बागपत शनिवार की सुबह अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचे तथा उसे समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन चिकित्सक अभद्रता पर उतर आया और उन्हें ही भला बुरा कहने लगा। इस पर महिला का पिता और पति आग बबूला हो गए और उन्होंने चिकित्सक को उसके केबिन में ही धुन दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई और उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। वही जब मीडियाकर्मियों ने चिकित्सा के क्लीनिक पर पहुंचकर घटना की बाबत जानकारी लेनी चाहिए तो उसने किसी से भी बात करने को इंकार कर दिया।
क्या कहते हैं होम्योपैथिक चिकित्सा जिला प्रभारी
होम्योपैथिक चिकित्सा जिला प्रभारी संजीव मलिक से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला कानून व्यवस्था का है यदि मामला मारपीट का है तो थाना पुलिस देखेगी यदि होम्योपैथिक के क्लीनिक में डिलीवरी होती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।