शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ के नए शहर काज़ी डॉक्टर जैनुल सालीकीन सिद्दीकी बने। प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन के बेटे है काज़ी सालीकीन।
मेरठ शहर काजी डॉक्टर सालिकीन सिद्दीकी के पक्ष में भी आए मुस्लिम, बोले, आलिम होने के लिए जरूरी नहीं कि किसी मदरसे में फारिख हो, मौलाना अबुल कलाम आजाद तो किसी मदरसे में पढ़े ही नहीं, शहर के जिम्मेदार लोगों के फैसले को मानना चाहिए। जहां तक मुस्लिमों को इकट्ठा कर वोटिंग करने की बात कही जा रही है तो उससे झगड़ा होगा। इस्लामी उसूल है जो ओहदा चाहे उसे ओहदा न दिया जाए, उम्र कोई मायने नहीं रखती है, शहर कही के पक्ष में सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल।