प्रीमियम क्लब ने किया होली छप्पन भोग सेवा का आयोजन
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रीमियम क्लब आफ मेरठ द्वारा होली महोत्सव की पावन बेला में औघड़नाथ मंदिर में राधा कृष्ण विग्रह के समक्ष छप्पन भोग लगाया गया।
भोग संकल्प अध्यक्ष रंजना-आशीष धस्माना,सचिव अनिका-प्रणव गुप्ता ,कोषाध्यक्ष योगिता-संजय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रचिता-अमित मित्तल,साक्षी-तुषार सिंघल ,दीप्ति-नीरज अग्रवाल आदि द्वारा लिया गया।
क्लब सदस्यो द्वारा फूलों की होली खेली गयी व क्लब सदस्यो द्वारा पूनम गांधी द्वारा कृष्ण की भूमिका किरदार रचकर सुंदर होली रास खेला गया। प्रीमियम क्लब की डिजिटल टीम द्वारा अत्याधुनिक वी आर तकनीक द्वारा वृंदावन की होली भक्तों को दिखाई गयी। अंत मे भोग आरती के पश्चात सभी सदस्यो ने प्रसाद का आनंद लिया।