मेरठ। लोकसभा चुनाव से पहले जिला प्रशासन की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने देहात क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जनवरी माह में 23 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की है। जिला बदर होने वाले अभियुक्तओ में आकाश, अंकित उर्फ राघव, संतरपाल, हिमांशु उर्फ टिमशी, अंकुर व नीरज आदि शामिल है। इससे पहले गत माह में 59 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
दो आरोपी जेल भेजे
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा4 माह के लिये जिला बदर किये गये दो बदमाशों शिवा पुत्र संजय निवासी ग्राम मटौर थाना दौराला और अंकित पुत्र तेजपाल को मटौर से गिरफ्तार कर गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।