यूपी में तोड़े जाएंगे 75 जर्जर पुल, पढ़िए खबर

Share post:

Date:

  • सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीडब्लूडी ने पूरी की जांच।

लखनऊ। बिहार पुल हादसों से सबक लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 721 पुलों के जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सभी पुलों की जांच के बाद 50 साल पूरा कर चुके 75 जर्जर पुलों को चिन्हित किया है, जिन्हें तोड़ा जाएगा। लोक निर्माण विभाग अगले हफ्ते नए पुलों के निर्माण और मरम्मत के लिए एस्टीमेट शासन को भेजेगा।

पीडब्लूडी द्वारा जिन पुलों को चिन्हित किया गया हैं उनमे कानपुर क्षेत्र के 10, सहारनपुर में 6, उन्नाव में 4, मैनपुरी, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, सीतापुर में तीन-तीन पुल जर्जर हैं। ⁠लखनऊ, जालौन, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़ और खीरी में 2-2 पुल जर्जर अवस्था में मिले। ⁠नए पुलों को बनाने और पुराने पुलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार की जा रही है। फिलहाल नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए इन पुलों को बंद कर दिया जाएगा।

दरअसल, पिछले दिनों बिहार में एक के बाद एक कई पुल धराशायी हो गए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एहतियातन प्रदेश में 50 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी पुलों की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों ने प्रदेश भर के 721 पुलों की जांच पूरी कर ली है। इसमें से 75 पुल ऐसे मिले हैं जो या तो एकदम जर्जर हो चुके हैं या फिर उनकी मरम्मत की जरूरत है। अब विभाग नए पुलों के निर्माण और मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...