Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutफरियादी की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता: डीआईजी

फरियादी की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता: डीआईजी


शारदा रिपोर्टर मेरठ।आज डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डाक्टर वी के सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की उपस्थिति में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, एमडीए, पुलिस से संबंधित प्रकरण तथा चकरोड व भूमि से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाईश कराने इत्यादि प्रकरणो पर 49 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

 

 

डीआईजी ने कहा कि फरियादी की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्राप्त शिकायतो का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीएमओ डाक्टर अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य समस्त संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments