- दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी थी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा की रहने वाली नवविवाहिता की उसके पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं। इसी को लेकर मंगलवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर के रहने वाले दीपक वर्मा की शादी गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा की रहने वाली निशा वर्मा के साथ हुई थी। आरोपी दीपक वर्मा पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने शादी के 71 दिन बाद ही निशा की फांसी लगाकर हत्या कर दी थी। आरोपी उसके शव को मेडिकल हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए थे।
मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार मौके पर पहुंच गया और पीड़ित परिवार के हंगामा के बाद पुलिस ने पति सहित उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर लिया था। पुलिस ने पति दीपक वर्मा सास और ससुर को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। जबकि हत्या के बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं।
मंगलवार को पीड़ित परिवार एसएसपी आॅफिस पहुंचा और सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।