शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पार्क में बैठकर फोन पर बात कर रहे युवक पर जानलेवा हमला और जाति सूचक शब्द कहने के मामले में कार्यवाही न होने पर पीड़ित महिला अपने परिवार के लोगों के साथ शनिवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
शनिवार को गांव दांतल जटोली की रहने एक बुजुर्ग महिला अपने परिवार के लोगों के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंची। इस दौरान पीड़ित महिला ने बताया पास का ही रहने वाला दबंग
विक्रांत उसके मकान के पास मौजूद एक पार्क में बैठकर शराब पीता है और जुआ खेलता है। जब विक्रांत को उसके बेटे विजय ने समझाने का प्रयास किया, तो उसने अपने साथी बुलाकर मारपीट कर दी। तभी पार्क में मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता कर दिया था।
आरोप है कि दो दिन पहले उसका बेटा विजय पार्क में बैठकर फोन पर बातचीत कर रहा था। तभी विक्रांत अपने साथियों के साथ पहुंचा और विजय पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोप है कि जब इसकी शिकायत थाना पुलिस से की, तो विक्रांत अपने साथियों के साथ तमंचा लेकर उनके घर पहुंच गया और समझौते का दबाव न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत भी थाना पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की।
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।