शारदा रिपोर्टर,मेरठ- लिसाड़ी गेट चौराहे से लेकर भूमिया के पुल तक एक साइड की नालियों पर अतिक्रमण के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हो गए हैं कि नाली न चलने से पानी और गंदगी के कारण लोगों के घरों में सीलन बढ़नी शुरु हो गई है। मोहल्ले वालों ने कई बार नगर निगम में शिकायतें भी की लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।
भूमिया के पुल से थोड़ा आगे जाने पर पूर्व विधायक याकूब कुरैशी के प्लाट से लेकर लिसाड़ी गेट चौराहे तक के एक साइड की नालियां बंद हो गई है। लोगों ने नाली को इस कदर बंद कर दिया है कि पानी पूरी तरह से जमीन में रिस कर मकानों की दीवारों को अपनी चपेट में ले रहा है। नगर निगम के स्थानीय पार्षद को भी इस समस्या के बारे में लोग अवगत करा चुके हैं लेकिन इसका कोई परिणाम निकल कर नहीं आया है। इस तरह के अतिक्रमण से काफी लोग परेशान हैं लेकिन नगर निगम की तरफ से कोई अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।