शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलेगा मुकदमा

Date:

  • एलजी ने ईडी को दी मंजूरी।

एजेंसी, नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है। ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को मास्टरमांइड बताया था। ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी।

ईडी ने शराब घोटाला मामले में अपनी आखिरी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया को भी घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। एजेंसी का कहना है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने साउथ लॉबी की मदद के लिए आबकारी नीति 2021-22 में बदलाव किए, जिसमें कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। सूत्रों की मानें तो दी गई 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से आम आदमी पार्टी ने 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में किया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को ये एक बड़ा झटका है। राजधानी में फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इसके लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। ऐसे में ईडी को मिली मंजूरी के बाद केजरीवाल और आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ऋचा घोष बनी तेज हाफ सेंचुरी बनाने वाली

एजेंसी, नई दिल्ली। युवराज सिंह के नाम कई सालों...

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए देनी होगी नींद की कुर्बानी

एजेंसी, मेलबोर्न। ऑस्टेलिया सरजमीं पर इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी...

Meerut News: तीसरे दिन भी आयकर विभाग की सर्च जारी

अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर गुरुवार से आयकर...

भगवान शिव को अप्रिय है ढोंग और आडंबर

शताब्दीनगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की...