अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलेगा मुकदमा !, गृह मंत्रालय ने ED को दी मंजूरी

Share post:

Date:


एजेंसी, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा, इन सभी दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि, चुनावी तैयारियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशाल को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

ईडी ने बीते साल मार्च महीने में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। अब अधिकारियों ने बताया है कि गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ धन शोधन निरोधक कानून के तहत केस चलाने के लिए ईडी को आवश्यक मंजूरी दे दी है। बता दें कि केजरीवाल को इस मामले में व्यक्तिगत हैसियत के साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने की वजह से भी आरोपी बनाया गया है।

क्या है केजरीवाल पर आरोप?

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में आबकारी घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। केजरीवाल पर मंत्री, आप नेताओं और अन्य लोगों के साथ मिलीभगत करके घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगा है। ईडी के मुताबिक, अपराध के वक्त केजरीवाल अअढ के प्रभारी थे, इस कारण उन्हें और उनकी पार्टी को दोषी माना जाएगा और उनपर मुकदमा चलाकर उन्हें दंडित किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

ये कैसे फुटपाथ, कहीं खड़े ठेले और कहीं बिछी है खाट !

शहर के सभी फुटपाथों पर है रेहड़ी, रिक्शा...

मेरठ: सड़क हादसे में मजदूर की मौत

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक...

मेरठ: पुलिया धंसने से फंसा ट्रक, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया

शारदा रिपोर्टर मेरठ। घना कोहरा और काम विजिबिलिटी हादसों...