- खुद को बताती है वकील, हनीट्रैप के भी लग रहे आरोप।
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले के मामले में आरोपी महिला को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। आरोपी महिला के खिलाफ नौ मामले दर्ज हैं। उसने अपने घर पर वकील की नेमप्लेट लगा रखी है। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में रविवार सुबह दीवार बनाने के विवाद में महिला पुलिसकर्मियों पर हमला करने और कुत्ते छोड़ने वाले पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी महिला खुद को वकील बताती है। उसने कुछ दिन पहले एसएसपी दफ्तर में आत्मदाह की कोशिश भी की थी।
काफी समय पहले इकबाल हुसैन ने चौधरी राजवीर सिंह से अपने तीन भाइयों इकबाल हुसैन, जाहिद हुसैन और हामिद हुसैन के नाम जमीन का बैनामा कराया था। तीनों भाइयों ने अपनी जमीन बराबर हिस्सों में बांट ली थी। जाहिद हुसैन और हामिद हुसैन ने अपनी जमीन पर मकान बना लिए, जबकि इकबाल हुसैन की जगह खाली पड़ी थी। उसमें पड़ोसी महिला ने कब्जा करना शुरू कर दिया था।
रविवार को इकबाल के पुत्र साजिद और यूसुफ दीवार का निर्माण कर रहे थे। इस पर महिला के परिवार ने हमला कर दिया था। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। दरोगा रितु राठी, कांस्टेबल सीनू सिंधु, मीनू सैनी घायल हो गईं। आरोपी महिला ने कुत्ता छोड़ दिया था, जिसने सिपाही मीनू को काट भी लिया था। पुलिस ने राशिद, अरशद व आरोपी महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दरवाजे पर वकील लिखी नेमप्लेट लगाई : लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला खुद को कभी वकील, कभी नेता तो कभी पत्रकार बताकर लोगों को धमकाती है। उसके खिलाफ मीरगंज के साथ ही रामपुर व मुरादाबाद के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। महिला अपनी बहनों और भाइयों के साथ मिलकर लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी करती है। घर के दरवाजे पर उसने वकील लिखी नेमप्लेट लगा रखी है। हालांकि वह वकील है भी या नहीं, ये साफ नहीं है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। घटना के दौरान बनाए गए वीडियो व फोटो से और नामजदगी की जाएगी। सभी को जेल भेजा जाएगा।