– दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेववे पर भोजपुर के पास सुबह हुआ हादसा, दो घायल।
मोदीनगर। एक कार ने बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मोदीनगर के भोजपुर के कलछीना गांव के पास बीती रात करीब तीन बजे दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे पांच कांवड़ियों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
मृतक देवेंद्र(40), हरेंद्र(38) और अजय (24) फरीदाबाद के रहने वाले थे। एक बाइक पर तीन युवक, जबकि दूसरी पर दो युवक सवार थे। फिलहाल पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। अभी तक पीड़ितों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। वहीं दूसरी ओर बाइकों को टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।