मेरठ। सोसायटी फॉर सोशल वैन्चर्स मेरठ द्वारा गाँव नंगलामल, ब्लॉक रजपुरा जिला मेरठ में ईंटभट्ठा उद्यमी मदन व सोम पाल सिंह के सहयोग से ईंटभट्ठे उद्यमीयों व कर्मचारियो के साथ स्वतन्त्रता दिवस हर्षोंल्लास व मिठाई बाँट कर मनाया गया। संस्था की संचालिका सुश्री सुनीता गोयल ने इस उद्योग से जुड़ी समस्याओं व समाधान विषय पर बातचीत की जिसमें कुँवरपाल, ओमपाल, कुलदीप, विकास, रज्जन, वीरेन्द्र, अभय व आयुष ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
उद्यमी सोम पाल सिंह ने बताया कि सरकारी बंदिशो के कारण यह कारोबार सिर्फ तीन चार महिने ही चलता है यदि इसकी अवधी 6-7 महिने हो जाये तो ईंट बनाने वाले श्रमिकों को कई महिने बेरोजगार न रहना पड़े तथा अधिक उत्पादन से ईंटो के रेट में भी कमी आयेगी।