शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शुक्रवार को अदालत के आदेश पर कोर्ट अमीन एवं पुलिस बल ने बेगमपुल स्थित नकली रामचंद्र रेवड़ी वाली दुकान के बोर्ड उतरवाए। इसके साथ ही समस्त पैकिंग नष्ट कराई गई।
ओरिजनल रामचंद्र सहाय (रेवड़ी वाले) के मालिक सुनील गुप्ता ने बताया कि उनके दादा रामचंद्र सहाय ने 1904 में रामचंद्र सहाय (रेवड़ी वाले) प्रतिष्ठान की स्थापना की थी और उनकी आबूलेन, गढ़ रोड, बागपत रोड और गुदड़ी बाजार में दुकानें हैं। वर्ष 1904 से लगातार वह रेवड़ी गजक सहित सभी मिठाइयों की गुणवत्ता बनाए हुए हैं और विदेशों तक उनका माल जाता है।