– विद्युत बिल बकाए पर कनेक्शन काटे जाने से नाराज हैं किसान
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ अनुराग चौधरी के निदेश पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने पर भोला झाल बिजली घर का घेराव किया।
मेरठ सदर तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकतार्ओं ने भोला झाल बिजली घर का घेराव किया। उपखंड स्तर से लगातार किसानों के दो हजार बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं और रात्रि में छापे मारे जा रहे हैं। जबकि सदर तहसील क्षेत्र गन्ना किसानों का किनौनी शुगर मिल भुगतान नहीं कर रही है। 15 दिसंबर के बाद से चीनी मिल ने भुगतान नहीं किया है।
इस दौरान कार्यकतार्ओं ने उपखंड अधिकारी सर्वेश कुमार एवम अवर अभियंता अन्य सबंधित अधिकारियों को पल्ले पर ही बैठा लिया एवम किसान हुक्का गुड़गुड़ाते रहे। किसानों ने विद्युत अधिकारियों से भविष्य में कनेक्शन न काटे जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ अनुराग चौधरी ने बताया की किसान दिवस में जिलाधिकारी ने किनोनी शुगर मिल का भुगतान होने तक किसी का दो हजार से कम बकाया होने पर कनेक्शन नहीं काटे जाने का आश्वासन दिया था। परंतु उपखंड भोला द्वारा लगातार कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इस प्रकार की हरकत को संगठन बर्दाश्त नही करेगा। भाकियू इसके विरोध में बड़ा आंदोलन भी कर सकती है।