शारदा रिपोर्टर मेरठ। अन्य समस्याओं को लेकर लेकर मंगलवार को सुबह से ही सैकड़ों किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट घेराव किया। वहीं इस दौरान उन्होंने मेरठ कलेक्ट्रेट में भट्टी चढ़ा दी। वहीं स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मेरठ में गन्ना भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने धरना शुरू कर दिया है। गन्ना भुगतान समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू किया। किसानों ने डीएम कार्यालय पर कलेक्ट्रेट में भट्टी भी चढ़ा दी है।
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई तो यह धरना अनिश्चितकाल तक का चलेगा। वही खबर हैं कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी धरने को संबोधित करने पहुंच सकते हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान, हिंडन से फैल रही बीमारी, सिंचाई विभाग का टेल तक पानी न देना, बिजली विभाग की तानाशाही, 41 दिन से किसान नेता डालेवाल की भूख हड़ताल, एमएसपी की कानूनी गारंटी आदि मुद्दों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट का घेराव किया जा रहा है। समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में धरने की तैयारी करके आए हैं।
किसानो के बीच पहुँचे एडीएम सिटी, कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन में किसानों से वार्ता करते हुए अधिकारी।