एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सीबीआई द्वारा विकसित पोर्टल भारतपोल की शुरूआत की। इससे राज्यों के पुलिस बल और अन्य केंद्रीय कानून लागू करने वाली एजेंसियों को इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद के लिए वास्तविक समय में सूचना साझा करने की सुविधा मिलेगी। हम आपको बता दें कि नया अत्याधुनिक आॅनलाइन मंच भारतपोल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों को विदेश में छिपे भगोड़े व्यक्तियों या अन्य मामलों के बारे में इंटरपोल से सूचना मांगने के लिए अपने अनुरोध भेजने की सुविधा देगा।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, आॅनलाइन माध्यम से कट्टरपंथ को बढ़ावा, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी आदि सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों की बढ़ती संख्या के कारण आपराधिक जांच में त्वरित और वास्तविक समय पर अंतरराष्ट्रीय सहायता विकसित करने की आवश्यकता महसूस की गई थी। ‘भारतपोल’ पोर्टल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के कामकाज को सुविधाजनक बनाएगा। हम आपको बता दें कि सीबीआई भारत का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, जो इंटरपोल से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार है। इंटरपोल के माध्यम से, सीबीआई भारत में अपराध या अपराधियों की जांच में सहायता के लिए इंटरपोल के अन्य सदस्य देशों की समान एजेंसियों से आवश्यक जानकारी मांग सकती है तथा अन्य देशों की सहायता के लिए आपराधिक डेटा और खुफिया जानकारी साझा कर सकती है।
अधिकारियों को किया सम्मानित
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज के कार्यक्रम में 35 सीबीआई अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए। विजेताओं को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतपोल पोर्टल एक बड़ी शुरूआत है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाने वाली शुरूआत है। उन्होंने कहा कि ‘भारतपोल’ की संरचना से भारत की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस खुद को बहुत सरलता से इंटरपोल के साथ जोड़ पाएगी और जांच को गति दे पाएगी।