- सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, पाकिस्तान में हैं बब्बर के साथी।
पीलीभीत। तीन आतंकवादियों के एनकाउंटर में पुलिस और जांच एजेंसियों को अहम सुराग मिले हैं। बब्बर खालसा से जुड़ा आतंकियों का मददगार सिद्धू 10 लाख का इनामी है। पंजाब में विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या की साजिश में एनआईए ने इनाम घोषित किया है।