- पीछे से आ रही किसी गाड़ी की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत।
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूआरबारी-बांसडीह मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप के पेड़ से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार निवासी दीनबंधु पासवान के घर से उनके पुत्र की बरात सुखपूरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर बुधवार की शाम को गई थी। गुरुवार की सुबह बरात से वापसी के दौरान पिकअप पर सवार होकर दीनबंधु के साढू रामाश्रय पासवान निवासी बिसहर थाना खजूरी एवं अन्य लोग मैरीटार जा रहे थे। रूआरबारी बांसडीह मुख्य मार्ग पर देलहुआ पावर हाउस के सामने पिकअप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। पिकअप पर सवार राम आश्रय सड़क पर गिर गये। पीछे से आ रही किसी गाड़ी की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।