Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआयुष्मान कार्ड वितरित किये गए

आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सामान्य वर्ग के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाओं के आयुष्मान कार्ड वितरण दिगंबर जैन महा समिति उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के तत्वाधान में किया गया।

आयुष्मान कार्ड शिविर में बनाए गए कार्ड के लाभार्थियों को आज जिलाधिकारी मेरठ डॉक्टर वीके सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया इस योजना के लाभार्थियों में पदमचंद जैन,सितारा जैन, जनेश्वर जैन,वीरेंद्र कुमार जैन आदि लगभग 10 महिलाओं व पुरुषों को वितरण जिलाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी किया गया।

 

 

इस वितरण समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के सरोहा रेणु ,डाक्टर अर्चिता सिंह जिला केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल, दिगंबर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के अध्यक्ष विनेश कुमार जैन पारस जैन,पुनीत जैन आदि उपस्थित रहे। यह आयुष्मान कार्ड शिविर दिगंबर जैन महासमिति द्वारा स्थानीय प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया था और इसमें लगभग डेढ़ सौ कार्ड बनवाए गए थे और सरकार द्वारा निर्धारित मेरठ जिले में एक लाख के लक्ष्य को प्राप्त करने में इस शिविर की एक अति महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments