- एटीएम में लोगों के पैसे फंसाकर निकाल लेते थे, जनता ने पकड़ा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एटीएम से पैसे निकालने के दौरान एक नई तरह की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम में लोहे की पट्टी लगाकर लोगों के पैसे हड़प लेते थे।
घटना गुरुवार देर रात की है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले नावेद कांच के पुल के पास स्थित इंडिया 1 एटीएम से 1500 रुपए निकालने गए थे। उनके पैसे मशीन में फंस गए। वह टेक्निकल खराबी समझकर कुछ दूर जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने एटीएम से पट्टी निकाली और नावेद के 1500 रुपए निकाल लिए। नावेद ने यह देखा और शोर मचा दिया। आसपास के लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शास्त्रीनगर निवासी आशीष और पोदीवाडा निवासी मोनू बताया। स्थानीय निवासी सलीम अंसारी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे। वे एटीएम में लोहे की पट्टी फिट कर देते थे, जिससे लोगों के पैसे फंस जाते थे। जब लोग टेक्निकल खराबी समझकर चले जाते, तब ये पैसे निकाल लेते थे।
लोगों ने आरोपियों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं।