शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही के चलते सेवानिवृत कर्मचारी त्रिलोकचंद की 56 वर्षीय पत्नी इंदिरा देवी को ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण हुई मौत पर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने कमिश्नरी पार्क पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या 403 का मुकद्दमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि योगीराज में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं। मरीजों को अच्छा और सुलभ इलाज न मिल पाने के कारण असमय मौतें हो रही है, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा मेरठ मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही के चलते इसी कॉलेज के सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी को आॅक्सीजन न मिल पाने के कारण मौत हो गई। मेरठ मेडिकल कॉलेज में ऐसी जानलेवा घटनाएं आए दिन होती रहती ह,ै जिसकी शिकायत पिछले दिनों कॉलेज के प्राचार्य से की थी। इसके बावजूद घटनाओं को रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, हर्ष वशिष्ठ, भूप सिंह, फुरकान त्यागी, हेम कुमार, मनोज शर्मा, हबीब अंसारी, देशवीर सिंह, आरजू कंडारी, नीलम शर्मा, सलीम मंसूरी, भरत लाल यादव, राहुल चौधरी, अनमोल कोरी, अशफाक, गुरविंदर सिंह, कपिल शर्मा, वसीम सलमानी, यासीन मलिक, सचिन वाल्मीकि, गजेंद्र, फलक चौहान, कुलविंदर कंडारी, देव अग्रवाल, बंटी जाटव, विनय, हाजी यूनूस, जावेद, रिजवान आदि मौजूद रहे।