रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक, तीन इमारतों पर हमला

Date:

  • अटैक के लिए हुआ ड्रोन का प्रयोग।

एजेंसी, मास्को। रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन अटैक हुआ है। ये अटैक कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में किया गया है। इस हमले के चलते भारी नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इन वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि अलग-अलग ड्रोन हवा में आते हैं और सीधे रूस के कजान शहर की हाई राइज बिल्डिंग में जाकर टकरा जाते हैं।

कजान शहर पर हुए इस हमले की इसलिए भी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, क्योंकि इसी साल 2024 में रूस के इस शहर में ही ब्रिक्स सम्मलेन हुआ था। इस हमले को अमेरिका के 9/11 (वर्ल्डट्रेड सेंटर) हमले की तरह ही बताया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कई विस्फोटकों से भरे यूएवी ने कजान की हाईराइज इमारतों को टारगेट किया। इसके बाद उन इमारतों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह हुई, जिसमें कजान शहर में तीन कामिकेज ड्रोनों ने कई आवासीय ऊंची इमारतों पर हमला किया। कई मीडिया समूहों ने इस हमले का प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप प्रकाशित किए हैं, जो हमले के क्षण और उसके परिणामों की भयावहता को दर्शा रहे हैं।

प्रभावितों को इमारत से निकाला जा रहा अभी तक इस घटना में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। मगर स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि घटना स्थल पर आपातकालीन सेवाएं भेज दी गई हैं। टेलीग्राम चैनलों का दावा है कि प्रभावित इमारतों से निवासियों को निकाला जा रहा है। इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा था कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...

Meerut Mahotsav: सांस्कृतिक, खेल और स्टार्टअप के साथ हुआ मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,...

रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान

एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्टेलिया...