शारदा रिपोर्टर मेरठ। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के अनुसार अगले वर्ष विवि बीए, बीकॉम सहित पीजी डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट सहित 20 से ज्यादा नए कोर्स शुरू करेगा। विवि की तैयारी पूरी है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रो. शुक्ला के अनुसार विवि के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
अगले वर्ष दूरस्थ के साथ ऑनलाइन मोड भी शुरू हो जाएगा। यूजीसी-डीईबी ने सीसीएसयू को जहां 11 कोर्स में ओडीएल की अनुमति दी है। वहीं कानपुर विवि में 13 विषयों में ओडीएल की अनुमति दी गई है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में इवेट परीक्षा फार्म जल्द भरे जाएंगे, हालांकि डीएल यानि दूरस्थ शिक्षा की पढ़ाई के लिए त्र-छात्राओं को अभी ओर इंतजार करना – सकता है।
ओडीएल की शुरूआत में बीबीए, एमए (आर्टस, एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश), एमसीए, एमकॉम, एमबीए और एमबीए (फाइनेंस) जैसे कोर्स चलाए जाएंगे। इसके बाद बीए, बीकॉम समेत कई अन्य कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। पहले चरण में विवि दूरस्थ शिक्षा पर केंद्रित करेगा।