मेरठ– बुद्धवार (23 अक्टूबर) को एनएच 58 हाईवे पर अलग अलग हादसों में दो बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुजफ्फरनगर निवासी आदिल व शाहनावाज बुधवार को बाइक पर सवार होकर मेरठ की ओर जा रहे थे। दौराला कस्बे के सामने उनकी बाइक एक ई-रिक्शा से टकरा गई। जिस कारण बाइक सवार दोनों युवक हाईवे पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से भाग निकला।
दूसरे, हादसे में मछरी गांव के सामने बाइक सवार पबला गांव निवासी सादिक व सानिब को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से भाग निकला। बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों हादसों के घायलों को मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया।