spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: कपल एंट्री के साथ होगा न्यू ईयर ईव पार्टी का...

Meerut News: कपल एंट्री के साथ होगा न्यू ईयर ईव पार्टी का धमाल

-

– शहर के होटलों में तैयारी पूरी, शाम 7-12 बजे तक अनलिमिटेड ड्रिंक्स-फूड की व्यवस्था

शारदा रिपोर्टर मेरठ। नए साल के स्वागत को लेकर शहर के प्रमुख होटल और क्लब पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हैं। 31 दिसंबर की रात को शहर में एक से बढ़कर एक न्यू ईयर ईव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाइव म्यूजिक, नामी डीजे, अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स के साथ खास आॅफर्स दिए जा रहे हैं।

 

 

सम्राट हेवन्स में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक किया जाएगा। कपल एंट्री का शुल्क 5100 रुपए रहेगा और प्रति व्यक्ति शुल्क 2550 रुपए रहेगा । सिंगल लेडीज को एंट्री की अनुमति, जबकि सिंगल जेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी । वही10 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 1000 रुपए शुल्क तय किया गया हैं। पार्टी में अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स की व्यवस्था रहेगी और म्यूजिक की कमान संभालेंगे डीजे आर्यन होटल हार्मनी इन में 2026 के स्वागत के लिए भव्य न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। यहां लाइव परफॉर्मेंस के लिए पर्कशनिस्ट प्रोजेक्ट वाइब आकर्षण का केंद्र रहेगा। होटल हार्मनी इन में दो पैकेज रखे गए हैं । पहला पैकेज 6999 रुपये का है, जिसमें अनलिमिटेड फूड व प्रीमियम ड्रिंक्स शामिल है और दूसरा पैकेज 9999 रुपए का तय किया गया है।

इसमें पहले पैकेज के साथ कपल्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री नाइट स्टे और ब्रेकफास्ट बुफे भी रहेगा। फीमेल स्टैग के लिए शुल्क 3000 रुपए और मेल स्टैग के लिए 4000 रुपए, लेकिन मेल स्टैग को केवल ग्रुप के साथ शामिल होने की अनुमति है। 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए 2000 रुपए और 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए 3000 रुपए तय किए गए हैं ।

रोमियो लेन, मेरठ में ह्य2026 टेकआॅफ थीम पर शानदार न्यू ईयर ईव पार्टी आयोजित होगी। जिसका समय रात 9:30 बजे से रहेगा और साथ ही लाइव परफॉर्मेंस देंगे मि मिस्टर ब्लैक एन्ड वाइट और म्यूजिक नाइट को और खास बनाएंगे डीजे ऐडी ।

गढ़ रोड स्थित मॉलिक्यूल में खास न्यू ईयर ईव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। मॉलिक्यूल में डीजे ग्रेसी के साथ न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन होगा । यह पार्टी रात 9 बजे से शुरू होगी जिसमे कपल एंट्री: 6499 रुपये और साथ ही मिडनाइट फायरवर्क्स, लाइव डीजे काउंटडाउन और फोटोबूथ फन भी शामिल रहेगा ।

शहर के सभी प्रमुख होटल और क्लबों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आयोजकों का कहना है कि न्यू ईयर ईव को यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इन्फ्यूजन क्लब में कपल एंट्री 499 में: इन्फ्यूजन क्लब में न्यू ईयर पार्टी को लेकर खास आॅफर दिया गया है। जिसमे कपल एंट्री मात्र 499 रुपये रखी गई है। यह पार्टी रात 9 बजे से शुरू होगी। म्यूजिक पर धमाल मचाएंगे डीजे उर्वी और डीजे रोहित।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts