Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबोल बम-बम के उद्घोष से की नये साल की शुरुआत, औघड़नाथ मंदिर...

बोल बम-बम के उद्घोष से की नये साल की शुरुआत, औघड़नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  • भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लेकर की नये साल की शुरुआत
  • बोल बम-बम के उद्घोष से गूंज रहा मंदिर परिसर

 

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिमी यूपी के मेरठ कैंट स्थित सिद्धपीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर में नये साल के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के दर्शन किए। इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर देखने को मिली। हाथों में जल और आंखों में आस्था लिए भगवान के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु बीते वर्ष की तरह इस बार भी सर्वमंगल की कामना करते हुए दिखाई दिए।

 

 

 

बता दें कि, यहां स्वयंभू शिवलिंग है, यानि यहां शिवलिंग स्थापित नहीं किया गया, बल्कि शिवलिंग जमीन के भीतर से प्रकट हुआ था। देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु यहां माथा टेकने आते हैं। बाबा औघड़नाथ के दर पर जिसने जो भी मांगा उसकी हर मनोकामना पूरी हुई है। शिवरात्री और सावन के महीने के अलावा नये साल पर भी मंदिर में हमेशा की अपेक्षा भीड़ बढ़ जाती है। बताया जाता है कि, सिद्धपीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ता है। श्रावण मास में शिवरात्रि पर लाखों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर यहां जलाभिषेक करते हैं। जबकि, नववर्ष पर भी यहां कई किलोमीटर लंबी यहां कतारें लगती हैं। वहीं, मंदिर के पुजारी श्रीधर त्रिपाठी बताते हैं कि, स्वयंभू शिवलिंग होने की वजह से बाबा के दर से कोई खाली हाथ नहीं जाता, सबकी मनोकामना पूरी होती हैं।

रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाया मंदिर

नये साल के मौके पर कैंट स्थित सिद्धपीठ औघड़नाथ मंदिर में विशेष तैयारियां की गई थी। गरुड़ द्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। जबकि, जलाभिषेक के बाद नंदी द्वार से निकासी की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि, नये साल पर प्रात चार बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए और जलाभिषेक शुरू हो गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments