Sunday, July 13, 2025
HomeEducation Newsनये पाठ्यक्रमों पर आज लगेगी मुहर

नये पाठ्यक्रमों पर आज लगेगी मुहर


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) में बृहस्पतिवार को एकेडमिक काउंसिल और बिल्डिंग कमेटी की बैठकें होंगी। इनमें नये पाठ्यक्रम शुरू करने पर और परिसर में लाखों रुपये के निर्माण कार्य कराने पर सहमति होगी। शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक होगी, जिसमें वित्त कमेटी, एकेडमिक काउंसिल व बिल्डिंग कमेटी की सहमति पर अंतिम मुहर लगेगी।

 

कुलपति कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से कुलपति की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। इसमें बी-फार्मा विभाग की तरफ से डॉक्टर आॅफ फामेर्सी (डी-फार्मा) और एजुकेशन विभाग की तरफ से बीए-बीएड., बीएड, बीएडएमएड इंटीग्रेटेड, सर छोटूराम इंजीनियरिंग संस्थान की तरफ से पीएचडी इन इंजीनियरिंग, ललित कला संस्थान की तरफ से मास्टर इन फाइन आर्ट में मूर्ति कला व फैशन डिजाइनिंग, लोक कला में एक वर्षीय डिप्लोमा आदि शुरू करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि एकेडमिक काउंसिल में आॅन टेबल कई रोजगारपरक कोर्स भी रखे जाएंगे, जिस पर चर्चा के बाद सहमति होगी। शाम को कुलपति की अध्यक्षता में बिल्डिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें पिछली मीटिंग में स्वीकृत कार्यों की प्रगति रखी जाएगी।

 

सीसीएसयू में दोपहर 12 बजे से एकेडमिक काउंसिल और शाम को बिल्डिंग कमेटी की होगी बैठक विवि परिसर के फिजिकल एजुकेशन विभाग के नजदीक रमणीय सरोवर बनाने की कार्ययोजना विवि के निर्माण विभाग ने तैयार कर ली है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सरोवर का निर्माण पीएम ऊषा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से किया जाएगा।

 

ललित कला विभाग का जल्द शुरू होगा विस्तार

विवि के अनुसार ललित कला विभाग का विस्तार जल्द शुरू होने जा रहा है, जो रफ्तार से कराया जाएगा। इसकी वजह नये शिक्षा सत्र से पीजी के दो पाठ्यक्रमों के अलावा लोक कला के कई डिप्लोमा शुरू होने जा रहे हैं। इनके लिए कक्षाओं की जरूरत होगी। बी-फार्मा की नई बिल्डिंग का काम शुरू हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments