spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsनीट एसएस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से

नीट एसएस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से

-

  • डीएम एमसीएच और डीआरएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आज से स्टार्ट किये जा रहा।

नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड आॅफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से डीएम एमसीएच और डीआरएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आज से स्टार्ट किये जा रहे हैं। उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- सुपर स्पेशलिटी 2025 में भाग लेने के लिए एनबीईएमएस की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2025 (रात्रि 11 बजकर 55 मिनट) निर्धारित की गई है।

एप्लीकेशन प्रॉसेस : नीट एसएस एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर आपको एग्जामिनेशन में जाकर नीट एसएस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर पहले एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण करना होगा।

अब अभ्यर्थी अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को पूरा कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। आवेदन पत्र जमा करने/ असफल लेनदेन के रिफंड/ भुगतान गेटवे से संबंधित मुद्दों आदि से संबंधित प्रश्नों के लिए, कृपया एनबीईएमएस कैंडिडेट केयर सपोर्ट से +91-7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं या एनबीईएमएस हेल्पलाइन पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं।

पात्रता/ दस्तावेज से संबंधित प्रश्नों के लिए, कृपया एनबीईएमएस संचार वेब पोर्टल पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

फॉर्म भरने के लिए पात्रता

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री/ अस्थायी पास प्रमाण पत्र या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है या सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों के लिए पात्र फीडर स्पेशेलिटी योग्यता के अनुसार किसी विशिष्ट सत्र के लिए निर्धारित कट-आॅफ तिथि तक पूर्वकथित योग्यता रखते हैं, नीट-एसएस के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन का अवलोकन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण डेट्स

ब्रोशर जारी होने की डेट 5 नवंबर 2025

आॅनलाइन एप्लीकेशन शुरू होने की तिथि 5 नवंबर 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025

परीक्षा की तिथि 26 एवं 27 दिसंबर 2025

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts